पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
इंडिया भारत न्यूज डेस्कः सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के मुनस्यारी क्षेत्र में एक युवक गहरी खाई में जा गिरा। युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस हादसे के बाद मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते रविवार की शाम थाना मुनस्यारी में गोकुल सिंह मर्तोलिया निवासी सुरिंग ने फोन से सूचना दी कि उसका साला सचिन फर्स्वाण 29 वर्ष, पुत्र गंगा सिंह निवासी मल्ला घोरपट्टा लापता है। आशंका जताई गई कि सचिन सुरिंग से नीचे चट्टान से फिसल कर खाई में गिर गया होगा।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और संभावित क्षेत्र में पहुंंचने के बाद रात के अंधेरे में सर्च अभियान चलाया गया। खोजबीन में सचिन का शव करीब 100 मीटर गहरी खाई में मिला। काफी मशक्कत के रात को ही शव खाई से निकाल कर पुलिस मुनस्यारी लाई। सोमवार को शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz