इंडिया भारत न्यूज डेस्कः वन दरोगा भर्ती मामले में एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है। जिसमें एसटीएफ ने अभ्यर्थियों के बयान के आधार पर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मामले में अभी कई अभ्यर्थियों से पूछताछ होनी है। जिसमें कई और नाम सामने आ सकते हैं।
गौरतलब है कि साइबर थाना देहरादून में वन दारोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा को लेकर 4 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी परतें भी एसटीएफ ने खंगालनी शुरू कर दी है। एसटीएफ ने हरिद्वार के लक्सर और खानपुर से 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ का कहना है कि वन दरोगा भर्ती में जो मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके आधार पर अभी और भी अभ्यर्थियों से पूछताछ होनी है।
इस क्रम में एसटीएफ ने ऑनलाइन वन दारोगा भर्ती परीक्षा में प्रथम दृष्टया संदिग्ध पाए गए अभ्यर्थियों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है। अभ्यर्थियों से प्रारंभिक पूछताछ से स्पष्ट हो गया है कि इस भर्ती परीक्षा के दौरान सुनियोजित तरीके से एक गिरोह द्वारा इस परीक्षा में अनुचित साधनों से अभ्यर्थियों को परीक्षा में नकल कराई गई। आज एसटीएफ ने इस भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी की है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz