अल्मोड़ाः 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर राजकीय इंटर काॅलेज, अल्मोड़ा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 11 विकासखंडों के कुल 45 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए चयनित 9 विद्यालयों को पुरस्कृत तथा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के 2-2 छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अल्मोड़ा का नाम अग्रणी जिलों में है। इस जिले के कई ख्याति प्राप्त लोगों ने देश के बड़े-बड़े पदों को सुशोभित किया है। उन्होंने कहा कि आगे भी सभी शिक्षत इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करते हुए छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का कार्य करेंगे।
प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण ने कहा कि शिक्षा संस्थाओं को नई उचाईयां प्राप्त करने के लिए शिक्षको का योगदान अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। आज हम शिक्षा की गुणवत्ता के लिए शिक्षण प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाना होगा। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी का भविष्य शिक्षकों के हाथ में है, जिसको और अधिक विकसित एवं संस्कारवान बनाना हमारा लक्ष्य है।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता, विनोद कुमार राठौर ने किया। कार्यक्रम में राइंका अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य नन्दन सिंह बिष्ट, एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा, तारा तिवारी, गिरीश खोलिया, चन्दन राणा, मनोज जोशी, हेम तिवारी, प्रवीन अधिकारी, धीरज कुमार, गोकुल देवड़ी, गौरव पाण्डेय, गिरीश जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz