फरार आरोपी चालक की धरपकड़ में जुटी पुलिस
अल्मोड़ाः वाहनों की चेकिंग के दौरान लमगड़ा पुलिस ने एक कार से 19 पेटी अवैध शराब बरामद की है। वही आरोपी कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार चालक की धरपकड़ शुरू कर दी है।
दरअसल, बीती रात लमगड़ा थाना क्षेत्र के मेरधुरा में थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह व उनकी टीम ने एक कार को चेकिंग के लिए। पुलिस के मुताबिक कार चालक अंधेर का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने कार के अंदर चेक किया तो उसमें देशी मसालेदार शराब की 19 पेटियां बरामद हुई। पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत 72 हजार 960 रुपये आंकी जा रही है।
थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया मामले में थाना लमगड़ा में अज्ञात के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही फरार चालक मनोज कुमार, निवासी ढौरा की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
पुलिस टीम में कांस्टेबल देवराज सिंह, मनोज कोहली, दीपक मेहरा व यशवन्त सिंह आदि मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz