Breaking News

अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति का आंदोलन जारी, इस तिथि को जिला मुख्यालय व ब्लाकों में करेंगे धरना प्रदर्शन

अल्मोड़ाः उत्तराखंड में राज्य कार्मिकों का ग्रेड पे घटाये जाने, पुरानी पेंशन बहाली समेत 20 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की जनपद इकाई का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। आंदोलन के प्रथम चरण में समिति द्वारा अलग-अलग सरकारी कार्यालयों में गेट मीटिंग व जगजागरण अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में सोमवार को भुवन चंद्र जोशी की अध्यक्षता मे सिंचाई विभाग में गेट मीटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति के सचिव संयोजक पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने कहा कि भारत सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में राज्य कार्मिकों का ग्रेड पे घटाया गया है। जो सरकार का पूरी तरह अन्यायपूर्ण और तानाशाह रवैया है। इसे सरकार को तत्काल वापस लेना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य कार्मिकों को पूर्व की भांति 10, 16 व 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति न होने की दशा में पदोन्नति वेतनमान अनुमन्य किया जाये।

समिति ने पुरानी पेंशन बहाली, विभिन्न विभागीय संवर्गों की वेतन विसंगति दूर किए जाने, विभागों के ढांचे का पुनर्गठन किए जाने, लंबित सेवा संवर्गों की प्रदोन्नतियों पर कार्रवाई सहित 20 सूत्रीय मांगों के समाधान की मांग की है।

समिति के सचिव संयोजक पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने बताया कि समिति द्वारा 1 सितंबर से 15 सितंबर तक जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। 20 सितंबर को जिला, तहसील, ब्लॉक मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा जाएगां

27 सितंबर को जिला मुख्यालय में जनचेतना रैली आयोजित की जाएगी। डीएम के माध्यम से सीएम को पुनः ज्ञापन भेजा जाएगा। कहा कि 7 अक्टूबर को देहरादून में गर्जना रैली का आयोजन किया जाएगा। बावजूद इसके सरकार द्वारा सकरात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव संयोजक पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने किया। इस दौरान संयोजक महेंद्र सिंह गुसाई, किशन सिंह नेगी, भुवन चंद्र जोशी, मुकेश कुमार, प्रफुल्ल जोशी, तनुज कुमार लोहनी, लक्ष्मण सिंह, राजेश सिंह, रोशन आर्या, रत्नराज सिंह, राजेश सिंह, रेनू रावत, संजय, ललित मोहन मेर, अमरनाथ सिंह, धमेंद्र सिंह, विनोन कुमार, पंकज कुमार, सुरेंद्र यादव, राजकुमार सिंह, राकेश, सुरेश, खिलेश मिश्रा, बसंत सिंह समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …