पुलिस की तीन टीमें एसडीएम की खोजबीन में जुटी
डेस्कः उत्तराखंड के चंपावत से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चंपावत के एसडीएम सदर अनिल चनियाल लापता हो गए है। उनका फोन भी बंद आ रहा है। आनन फानन में पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करा दी गई है। इस सूचना के बाद प्रशासन से लेकर शासन तक हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि वह सोमवार की सुबह से अपने कार्यालय और आवास में नहीं हैं। एसडीएम कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को भी उनकी जानकारी नहीं है। उनके कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। यहां कलेक्ट्रेट में होने वाली बैठकों में भी उनके द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया।
पुलिस की तीन टीमें उनकी खोजबीन में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इतना नहीं उनके फोन की भी सर्विलांस की मदद से जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि उनके फोन पर किन किन लोगों के फोन आए थे। बताया जा रहा है कि वे अपने कमरे में एक पत्र छोड़ गए थे। जिसमें उिन्होंने पिछले दिनों आपदा को लेकर मिले सरकारी फोन को आपदा विभाग में जमा कराने की लिखी है।
एसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया है कि उनके सरकारी और निजी वाहन घर में ही खड़े मिले हैं। वे सुबह ऑफिस के लिए निकले थे। लेकिन नहीं पहुंचे। उनके काफी लंबे समय तक ऑफिस न पहुंचने और कोई संपर्क न होने पर उनकी गुमशुदगी दर्ज की गई है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz