देहरादूनः उत्तराखंड शासन ने पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड (पिटकुल) के प्रबंध निदेशक का दायित्व पी.सी ध्यानी को सौंपा है। पीसी ध्यानी पिटकुल में निदेशक मानव संसाधन की जिम्मेदारी संभाल रहे है। अब शासन ने उन्हें प्रबंध निदेशक की भी जिम्मेदारी दी है। ध्यानी एमडी के साथ पूर्व की भांति डायरेक्टर एचआर का काम भी देखते रहेंगे। इस संबंध में सचिव ऊर्जा आर. मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी कर दिए है।
पिटकुल में अनिल कुमार यादव से प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। उनकी जगह अब पीसी ध्यानी को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। अनिल यादव को अवमुक्त करने के बाद उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई।
4 साल यूपीसीएल में रहे डायरेक्टर एचआर
पीसी ध्यानी का 2016 में यूपीसीएल में बतौर डायरेक्टर के पद पर चयन हुआ। 2020 तक 4 साल यूपीसीएल में सेवा देने के बाद फरवरी 2020 में उनका चयन पिटकुल में एचआर के पद पर हुआ। लंबे समय से निगम में सेवाएं देने के बाद एमडी के पद पर चयन होने से उनके अनुभव का निगम को लाभ मिलेगा। साथ ही निगम की कार्य व्यवस्था में तेजी आने की भी संभावना जताई जा रही है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz