अल्मोड़ाः जिले के अधिकांश नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे समेत अन्य सड़कों की स्थिति दयनीय है। बुधवार को जिले के एक राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत को देख हरीश रावत बीच सड़क में मोढ़ा लगाकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान हरीश रावत ने कांग्रेसियों के साथ आधे घंटे मौन धरना दिया। इस दौरान पुलिस फोर्स भी मौके पर तैनात रहा।
दरअसल, पूर्व सीएम हरीश रावत रानीखेत-भतरौंजखान-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे थे। इसी दौरान स्वौराल के पास सड़क की दयनीय हालत को देख वह मोढ़ा लगाकर बीच सड़क पर बैठ गए। कई कांग्रेसी भी उनके साथ धरने पर बैठे। आधा घंटा मौन धरने के बाद मीडिया से बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि डबल इंजन की सरकार राजमार्गों की स्थिति को ठीक करने के बजाय पूर्ववर्ती सरकार को कोसती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में इस सड़क को पर्यटन के लिहाज से हाटमिक्स बनाने का काम शुरू हुआ। साथ ही इसे राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित करने का खाका भी खींचा लेकिन डबल इंजन सरकार में सड़क बदहाली का दंश झेल रही है।
पूर्व सीएम रावत ने कहा कि यह सिर्फ चेतावनी के तौर पर मौन धरना दिया है। उन्होंने सरकार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक माह के भीतर सड़क को लेकर कोई कार्यवाही शुरू नहीं हुई तो वह मोहान, सल्ट में 24 घंटे के उपवास पर बैठेंगे। यही नहीं हरीश रावत ने आगे कहा कि सरकार नहीं जागी तो वह अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों की हालत को लेकर भी सरकार की पोल खोलेंगे।
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत, घनानंद शर्मा, गोविंद सिंह नेगी, मुमताज, अमित रावत समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता धरने में मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz