अल्मोड़ाः उत्तराखंड क्रान्ति दल के नेता व पूर्व विधायक डॉ पुष्पेश त्रिपाठी ने उत्तराखंड में सरकारी भर्तियों में हो रही धांधली पर प्रदेश की भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वर्तमान में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ियां सामने आ रही है। अगर सरकार इसकी ढंग से जांच कराए तो इससे भी कई बड़े मामले खुलकर सामने आएंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सचिवालय, मंत्रिमंडल समेत छोटे स्तर के नेता भी इसमें शामिल है। जिन पर आय से अधिक संपत्ति का मामला बनता है।
यूकेडी नेता पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा कि उत्तराखंड गठन के बाद से अब तक जितनी भी सरकारी पदों के लिए परीक्षाएं हुई है वह साफ सुथरे ढंग से नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार से लोगों को लाकर फर्जी तरीके से नियुक्तियां दे दी गई। अब पूरा मामला सरकार के सामने खुलकर आ गया है। सरकार को चाहिए कि वह पूरे मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को दंड दे।
त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व में वर्ष 2016 में भी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में घोटाले हुए थे। तब उन्होंने तत्कालीन राज्यपाल के.के पाॅल से मिलकर जांच की मांग की थी। जिसके बाद जांच भी हुई, यहां तक कि भर्तियां निरस्त तक हुई। लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। घोटाले में सरकार व शासन के लोगों की मिलीभगत के चलते इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर वाकई में प्रदेश की बीजेपी सरकार की मंशा साफ है तो वह सरकारी भर्तियों में हो रही गड़बड़ी की सीबीआई जांच कराये। जिसकी मांग राज्य के युवाओं व तमाम संगठनों द्वारा की जा रही है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz