अल्मोड़ा: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जिले में बुधवार रात से बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते गुरुवार को स्कूल बंद रहे। मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के चलते जिला प्रशासन ने जिले में 16 सितंबर यानी शुक्रवार को भी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। डीएम वंदना के निर्देश पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इसके आदेश जारी कर दिए है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भट्ट ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व उप शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि आदेश का अपने अधीनस्थ विद्यालयों में कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी शिक्षक और कर्मचारियों को अपने विद्यालय पर बने रहने के निर्देश दिए है।
सीईओ ने बताया कि आवासीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय व राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खुले रहेंगे।
यहाँ देखें आदेश-
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz