Breaking News

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर): साढ़े 5 लाख की अवैध गांजा की तस्करी में टैक्सी चालक समेत 2 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

अल्मोड़ाः जिले के भतरौंजखान थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों से लाखों की अवैध गांजा बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

नशीले व मादक पदार्थों की अवैध तरीके से तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में बीते गुरुवार को थानाध्यक्ष भतरौंजखान निरीक्षक संजय पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पुलिस सहायता केंद्र मोहान के पास वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मरचूला की ओर से आ रही कार संख्या- यूके 06 एए-5336 को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान कार में सवार आरोपी तरसेम सिंह पुत्र स्व. धरम सिंह, निवासी बिशनपुर, बेलपड़ाव व जीवन आर्या पुत्र गोपाल राम, निवासी रतनपुर, बेलपड़ाव, जिला नैनीताल के कब्जे से 39 किलो 320 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध गांजा की कीमत 5 लाख 89 हजार 800 रुपये आंकी जा रही है।

थानाध्यक्ष निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि दोनों आरोपी गांजा मरचूला क्षेत्र से खरीदकर अधिक दामों में बेचने के लिए रामनगर तराई क्षेत्र को ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी तरसेम सिंह टैक्सी चलाता है। दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक के अलावा कांस्टेबल अरविंद सिंह, संदीप सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …