Breaking News
Featured Video Play Icon

बिग ब्रेकिंगः अल्मोड़ा-भवाली हाईवे में दर्दनाक हादसा, कार पर गिरा बोल्डर, एक की मौत 3 घायल

इंडिया भारत न्यूज डेस्कः उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश आफत बन कर बरस रही है। शनिवार को अल्मोड़ा-भवाली नेशनल हाईवे में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक कार पहाड़ी से गिरे एक विशालकाय बोल्डर की चपेट में आ गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। जबकि कार में सवार अन्य 3 लोग घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार यानि आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कैंची से 2 किमी आगे पाडली की ओर पहाड़ी से एक विशालकाय बोल्डर भरभराकर सड़क पर आ गिरा। सड़क में गिरने के बाद बोल्डर ने खैरना की ओर जा रही कार संख्या- यूपी 21 सीयू-7632 को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयंकर था कि बोल्डर कार से टकराने के बाद नदी में जा गिरा। इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें

दर्दनाक हादसाः खाई में गिरी बस, 11 लोगों की मौत, 25 से अधिक लोग घायल

 

सूचना के बाद भवाली थाना व खैरना चौकी से पुलिस बल मौके पर घटनास्थल पहुंचा। पुलिस ने सभी 4 घायलों को कार से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खैरना पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चालक जतिन दिवाकर, निवासी मुरादाबाद को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रवीन चौधरी, अभय व अक्षय, निवासी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

एसएसआई प्रदीप मेहरा ने बताया कि चालक के शव को कब्जे में ले लिया गया है। 3 अन्य घायलों को साधारण चोटें आई है। मृतक व घायलों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

दर्शन के लिए आए थे कैंची धाम

पुलिस के मुताबिक प्राइवेट कार में सवार होकर चारों लोग मुरादाबाद से कैंची धाम के दर्शन के लिए आए थे। सभी लोगों ने कैंची धाम में दर्शन किए। जिसके बाद घूमने के लिए खैरना की ओर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …