Breaking News

जगदीश हत्याकांडः ‘आंखें खोलो चुप्पी तोड़ो’ रैली की तैयारियां तेज, प्रदेशभर के लोग होंगे एकजुट

अल्मोड़ाः उपपा के युवा दलित नेता जगदीश की निर्मम हत्या (Almora Jagdish murder case) पर सरकार की चुप्पी के खिलाफ़ जनता में आक्रोश के चलते 27 सितंबर को होेने वाली ‘आंखें खोलो चुप्पी तोड़ो’ रैली को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। अल्मोड़ा में आयोजित हो रही इस रैली की तैयारी को लेकर मंगलवार को आयोजकों ने नगरपालिका अल्मोड़ा में बैठक की और समाज के सभी वर्गों से इसमें बढचढ़ कर भाग लेने की अपील की। कहा कि उत्तराखंड के तमाम क्षेत्रों से लोग इस रैली में भाग लेंगे।

यहां आयोजित बैठक में रैली को सफल बनाने के लिए वक्ताओं ने कहा कि अल्मोड़ा शहर व अनेक क्षेत्रों में पर्चे, पोस्टर व नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जनसंपर्क के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। आयोजकों ने तमाम संवेदनशील लोगों से अपने अपने स्तर से आर्थिक सहयोग व भागीदारी की अपील की।

उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी. तिवारी (P.c tiwari) ने यहां कहा कि सरकार व जन प्रतिनिधियों की चुप्पी उनकी असंवेदनशीलता व चरित्र को उजागर कर रही है जिसके ख़िलाफ़ सामाजिक राजनीतिक जनसंगठनों व संवेदनशील लोगों को एकजुट होकर ‘आंखे खोलो चुप्पी तोड़ो’ रैली को सफल बनाने में सहयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में आयोजित होने वाली यह रैली निश्चित रूप से उत्तराखंड के सामाजिक व राजनीतिक परिदृश्य को बदलने का काम करेगी।

इस बैठक में एड. जीवन चन्द्र, एड. नारायण राम, एड. गोपाल राम, महिला समिति की एड. भावना जोशी, रमा पंत, डीवाईएफआई के युसुफ तिवारी, आनंदी वर्मा, हीरा देवी, सरिता मेहरा, अनीता बजाज, हेमा पांडे, पान सिंह बोहरा, एड. मनोज पंत, राजू गिरी, उत्तराखंड छात्र संगठन की भारती पांडे, भावना पांडे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …