इंडिया भारत न्यूज डेस्कः उत्तराखंड में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नाम पर आरोपियों ने एक एनजीओ संचालक से 27 लाख रुपये की रकम हड़प ली। आरोपियों में एक नाइजीरियन व दूसरी नागालैंड निवासी उसकी महिला मित्र शामिल है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला टिहरी जिले का है। एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि घनसाली निवासी लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल एनजीओ संचालित करते है। पिछले साल इन्हें बैंक अधिकारी बनकर नाइजीरिया का नागरिक इरीभोग जेरोम विक्टर ने फोन किया और ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए 11 करोड़ रुपये देने का प्रलोभन दिया।
लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल उसकी बातों में आ गए और उन्होंने अलग.अलग खातों में 27 लाख 28 हजार 500 रुपये जमा कराए। लेकिन सेमवाल के खातों में कोई रुपये नहीं आया। उसके बाद लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल ने घनसाली थाना में अज्ञात आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और काल डिटेल के आधार पर नोएडा से नाइजिरिया के नागरिक इरीभोग जेरोम विक्टर औरनागालैंड निवासी महिला ल्यांग पिखुम्ला चांग को गिरफ्तार किया है। दोनों ने अलग.अलग एटीएम कार्ड से उक्त धनराशि निकाली थी।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz