Breaking News

अल्मोड़ाः ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम

अल्मोड़ाः स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में शनिवार को हवालबाग विकासखंड की ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं दोनों के अंडर-19 वर्ग में वाॅलीबाल, खो-खो, कबड्डी प्रतियोगिताएं कराई गई।

जिला राजकीय शिक्षक संघ के नव निर्वाचित जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस प्रतियोगिता में हवालबाग ब्लाक के राबाइंका अल्मोड़ा, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, राइंका लोधिया, अटल उत्कृष्ट राइंका अल्मोड़ा, जीआईसी कमलेश्वर, जीआईसी चौरा हवालबाग, राइंका भगतोला, विवेकानंद इंटर काॅलेज, एडम्स गर्ल्स इंटर काॅलेज, पंडित गोवर्धन शर्मा इंटर काॅलेज ज्योली, राइंका स्यालीधार, इंटर काॅलेज दौलाघाट, राइंका हवालबाग आदि विद्यालयों के बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

ब्लॉक खेल समन्वयक हवालबाग पंकज टम्टा ने बताया कि जो छात्र-छात्राएं आज चयनित हुए हैं। वे आगामी होने वाली जनपदीय विद्यालयी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर यानि रविवार को रैमजे इंटर कॉलेज के खेल मैदान में सुबह 10 बजे से अंडर-19 में बालग वर्ग की क्रिकेट बालक वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित होगी।

इस दौरान खत्याड़ी निवासी भूपेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा अपनी माता स्व. शांति बिष्ट की याद में बच्चों को नाश्ता, जूस एवं बिस्कुट वितरित किए। ब्लॉक खेल समन्वयक पंकज टम्टा ने कहा कि स्व. शांति बिष्ट का हमेशा से बच्चों के प्रति लगाव रहा। उन्होंने सूक्ष्म जलपान के लिए उनके पुत्र भूपेंद्र बिष्ट का आभार प्रकट किया।

इस दौरान धन सिंह धौनी, सुरेश वर्मा, शिवराज सिंह बनकोटी, सुनील बिष्ट, अशोक बनकोटी, तुषार वर्मा, राजू महंत, महेश भंडारी, महेश सिंह, नरेंद्र बनकोटी, जगदीश गोस्वामी, संजय डेनियल, दीपक शाही, दीपक वर्मा, सुरेंद मेहरा, नीरू पांडे, मनीषा तिवारी, ज्योति भारती, बेबी जैडा, नंदा भाकुनी, सुजाता शर्मा, हीरा कनवाल आदि ने प्रतियोगिता संपन्न कराने में सहयोग किया।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …