Breaking News

Jagdish murder case: इंसाफ के लिए फिर भड़का जनाक्रोश, सैकड़ों की तादात में सड़कों पर उतरे लोग

अल्मोड़ाः भिकियासैंण में उपपा के युवा दलित नेता जगदीश की निर्मम हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ते जा रहा है। जगदीश को इंसाफ दिलाने के लिए मंगलवार का जिला मुख्यालय में ‘आंखे खोलो चुप्पी तोड़ो’ रैली में सैकड़ो की तादात में लोग सड़कों पर उतर आये। इस दौरान प्रदेशभर से पहुंचे आंदोलनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि उत्तराखंड की ऐसी संवेदनहीन सरकार व जन प्रतिनिधियों के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी।

सुबह 11 बजे गांधी पार्क अल्मोड़ा में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से तमाम जन संगठनों के लोग जमा हुए जहां मुखमंत्री पुष्कर सिंह धामी, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद अजय टम्टा व सल्ट विधायक महेश जीना समेत तमाम जन प्रतिनिधियों की ख़ामोशी अपराधियों के मूक समर्थन का द्योतक है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

गांधी पार्क में सरकार विरोधी बैनर पोस्टर लिए हुए प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार पर राज्य को बर्बाद करने का आरोप लगाया। प्रदर्शन की शुरुवात करते हुए उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी.तिवारी ने कहा कि आज़ादी के 75 सालें में अमृत महोत्सव एवं उत्तराखंड राज्य के 22 वर्षों में इस राज्य में जगदीश चंद्र एवं अंकिता भंडारी की गूंज बताती है कि सत्ता के संरक्षण में होने वाले अपराधों पर निरंकुशता के लिए समाज को एक बड़े बदलाव की जरूरत है।

तिवारी ने कहा कि जगदीश की जान को खतरा है सरकार को इसकी सूचना पहले से थी। लेकिन सरकार ने बावजूद इसके कोई कदम नही उठाया और न ही जगदीश की हत्या के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अगर अब भी सरकार ने अपनी आंखें नही खोली तथा जगदीश के परिवार को मुआवजा व मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नही की गई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। वही, जगदीश की बहन गंगा ने मामले में सरकार पर संलिप्त सभी दोषियों को पकड़कर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की।

गांधी पार्क में इस दौरान जनगीतों, सरकार विरोधी नारों के साथ उपपा नेता एड. नारायण राम, एड. वंदना कोहली के संचालन के साथ सभा ज़ारी रही। जिसमें तमाम क्षेत्रों से आए जनसंगठनों ने आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए उसे मंज़िल तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया।

इस दौरान अल्मोड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, लोक वाहिनी के जगत रौतेला, आम आदमी पार्टी के अमित जोशी, अखिलेश टम्टा, डीवाईएफआई के यूसुफ तिवारी, रानीखेत से आए कृपाल आर्या, अंबेडकर छात्रावास के सूरज समेत अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।

रामनगर, नैनीताल, पनुवाद्योखन, हल्द्वानी, रानीखेत, धौलादेवी, नैनीसार, लमगड़ा, जैंती समेत तमाम क्षेत्रों से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने रैली शुरू की जो माल रोड होते हुए लाला बाजार, कचहरी बाजार, गंगोला मुहल्ले से नंदा देवी पहुंची जहां एक जनसभा हुई।

नंदादेवी में आयोजित जनसभा में समाजवादी लोक मंच के मुनीश कुमार, हल्द्वानी से दीवान खत्री, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता बसंत कुमार, उपपा रामनगर की किरन आर्या, आनंदी वर्मा, महिला एकता केंद्र की रजनी जोशी, जगदीश की बहन गंगा, पृथ्वी पाल, भिकियासैंण के अधिवक्ता भोलेशंकर, सीपीआई एमएल के आनंद सिंह नेगी, उपपा के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी, उछास की भारती पांडे समेत अनेक वक्ताओं ने अपनी बात रखी। इस सभा का संचालन एड. जीवन चंद्र ने किया।

इस रैली व प्रदर्शन में दर्जनों संगठनों के लोग शामिल हुए जिसमें इंकलाबी मज़दूर केंद्र, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, परिवर्तनकामी छात्र संगठन, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, प्रगतिशील युवा संगठन, सर्व श्रमिक निर्माण कर्मकार, क्रांतिकारी विकास मंच कालाढूंगी, बहुजन समाज पार्टी, महिला समिति अल्मोड़ा, उत्तराखंड छात्र संगठन, एनएसयूआई अल्मोड़ा समेत अनेक संगठनों के लोग शामिल रहे।

इस दौरान प्रकाश जोशी, पान सिंह बोहरा, शिवराज सिंह बगडवाल, उछास की दीक्षा सुयाल, अमर प्रकाश, नरेश चंद्र नौड़ियाल, प्रकाश उनियाल, दिनेश उपाध्याय, किरन आर्या, हीरा देवी, चंपा सुयाल, हेमा पांडे, विमला आर्या, खीमानंद, प्रकाश चंद्र, गोपाल राम समेत सैकड़ों लोग प्रदर्शन में शामिल हुए।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …