Breaking News

अल्मोड़ाः गांवों में चाय व परचून की दुकानों में बिक रही अवैध शराब, आबकारी विभाग ने छापेमारी में 2 लोगों को पकड़ा

अल्मोड़ाः शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र अवैध शराब का कारोबार लगातार फल फूल रहा है। आलम यह है दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में चाय व परचून की दुकानों में भी अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है। आबकारी विभाग ने रानीखेत तहसील के बेड़गांव में छापेमारी के दौरान चाय व परचून की अलग-अलग दुकानों से अवैध शराब जब्त की है। आबकारी विभाग की ओर से अचानक की गई कार्रवाई से खलबली मची रही।

दरअसल, आबकारी विभाग की टीम द्वारा बीते गुरुवार को काकड़ीघाट क्षेत्र के बेड़गांव में परचून व चाय की दुकान में छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने भोपाल बेलवाल पुत्र खीम सिंह, निवासी बेड़गांव की चाय की दुकान से 1 पेटी यानि 12 बोतल अवैध शराब बरामद की। वही, गांव में परचून की दुकान चलाने वाले रतन सिंह पुत्र शेर सिंह की दुकान से 6 बोतल देशी व 2 बोतल अंग्रेंजी अवैध शराब बरामद की। आरोपी चाय व परचून की दुकान की आड़ में अवैध शराब बेचने का धंधा कर रहे थे। जिन्हें आबकारी विभाग की टीम ने दबोच लिया।

आबकारी इंस्पेक्टर एन.एस मर्तोलिया ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। आबकारी इंस्पेक्टर मर्तोलिया ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री करने वालों की धरपकड़ के लिए आगे भी चेकिंग जारी रहेगी।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

विश्वप्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में स्थित चार धामों में से एक गंगोत्री धाम के कपाट आज शनिवार …