Breaking News

jagdish murder case: उपपा ने प्रदेश सरकार का फूंका पुतला, सीएम धामी से मांगा इस्तीफा

अल्मोड़ाः उपपा के युवा दलित नेता जगदीश चंद्र की निर्मम हत्या के बाद लोगों मे उबाल है। शनिवार को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने चौघानपाटा में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान उपपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही मुख्यमंत्री से त्यागपत्र की मांग की।

बीते 27 सितंबर को अल्मोड़ा में आयोजित ‘आंखें खोलो चुप्पी तोड़ो’ रैली में शामिल तमाम राजनैतिक जन संगठनों ने 1 अक्टूबर को
प्रदेश की धामी सरकार व जनप्रतिनिधियों की संवेदनहीनता के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन, पुतला दहन का फैसला लिया था।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपपा कार्यकर्ता चौघानपाटा में एकत्रित हुए। जहां प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रदेश में अपराध, अराजकता, लंपटता‌, अपराधी तत्वों को संरक्षण देकर उत्तराखंड को दबंगई व भ्रष्टाचार के दलदल में धकेल चुकी है। पिछले 22 वर्षों में उत्तराखंड सरकार ने इस राज्य को निर्मम लूट खसोट भ्रष्टाचार, अपराध, अराजकता का केंद्र बना दिया है। जहां कानून का राज खत्म हो गया है और सत्ताधारी नैतिकता की सभी हदें पार कर चुके हैं जिससे राज्य को बचाने के लिए एक बड़े आंदोलन की जरूरत है। उपपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा और भविष्य में और तेज होगा।

पुतला दहन में उपपा की केंद्रीय सचिव आनंदी वर्मा, अमीनुर्हमान, पर्वतीय पटवारी महासंघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री पौड़ी नागरिक समिति के नेता नरेश नौरियाल, उपपा की नगर अध्यक्ष हीरा देवी, चंपा देवी, एडवोकेट नारायण राम, गोपाल राम, उछास की भारती पांडे, भावना पांडे, दीक्षा सुयाल, कुंवर राज, पूर्णिमा चम्याल, भावना नेगी, मोहम्मद शाकिब, प्रकाश चंद्र, हेमा पांडे, बसंत राम, के.आर. टम्टा आदि लोग शामिल रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

जयंती पर याद किए गए नृत्य सम्राट उदय शंकर

अल्मोड़ा। उदयशंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी, फलसीमा में नृत्य सम्राट स्व. उदय शंकर की 125 …