अल्मोड़ाः अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या के बाद लोगों में उबाल है। विरोधी दल भी इस मामले में लगातार सरकार को घेरने में लगे हुए है। शनिवार को चौघानपाटा में कांग्रेस ने धामी सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दे और इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराए।
इस दौरान जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने कहा कि भाजपा शासनकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। बीजेपी सरकार की आड़ में उनके नुमाइंदों द्वारा लगातार भर्तियों मे घपले व अपराध किए जा रहे है। जो कि इस प्रदेश के लिए एक सोचनीय प्रश्न बन गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े रसूखदारों व दायित्वधारियों के परिवार के सदस्यों द्वारा अंकिता की हत्या कर उसे नहर में फेंक दिया गया।
पांडे ने कहा कि सरकार अंकिता के परिवार से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे और इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कर हत्यारों को फांसी की सजा दे। उन्होंने कहा कि अगर अंकिता को न्याय नहीं मिला तो कांग्रेस आगे और उग्र आंदोलन करेगी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, प्रदेश सचिव परितोष जोशी, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पांडेय, मोहन सिंह देवली, प्रदीप बिष्ट, विनोद वैष्णव, विक्रम सिंह, बची सिंह नेगी, विनोद सिंह, रमेश नेगी, रॉबिन भंडारी, अरविंद रौतेला, शहाबुद्दीन, जया जोशी, सभासद सचिन आर्या समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz