Breaking News

Ankita murder case: कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, कहा- मामले की CBI जांच कराए सरकार

अल्मोड़ाः अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या के बाद लोगों में उबाल है। विरोधी दल भी इस मामले में लगातार सरकार को घेरने में लगे हुए है। शनिवार को चौघानपाटा में कांग्रेस ने धामी सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दे और इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराए।

इस दौरान जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने कहा कि भाजपा शासनकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। बीजेपी सरकार की आड़ में उनके नुमाइंदों द्वारा लगातार भर्तियों मे घपले व अपराध किए जा रहे है। जो कि इस प्रदेश के लिए एक सोचनीय प्रश्न बन गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े रसूखदारों व दायित्वधारियों के परिवार के सदस्यों द्वारा अंकिता की हत्या कर उसे नहर में फेंक दिया गया।

पांडे ने कहा कि सरकार अंकिता के परिवार से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे और इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कर हत्यारों को फांसी की सजा दे। उन्होंने कहा कि अगर अंकिता को न्याय नहीं मिला तो कांग्रेस आगे और उग्र आंदोलन करेगी।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, प्रदेश सचिव परितोष जोशी, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पांडेय, मोहन सिंह देवली, प्रदीप बिष्ट, विनोद वैष्णव, विक्रम सिंह, बची सिंह नेगी, विनोद सिंह, रमेश नेगी, रॉबिन भंडारी, अरविंद रौतेला, शहाबुद्दीन, जया जोशी, सभासद सचिन आर्या समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …