Breaking News

उक्रांद ने मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को किया याद, दोषियों को सजा नहीं मिलने पर कही यह बात

अल्मोड़ाः उक्रांद एवं राज्य आंदोलनकारियों द्वारा रविवार को गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं मुजफ्फरनगर गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 2 अक्टूबर को जब एक ओर पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, स्वच्छ राजनीति व अदम्य साहस के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती याद करता है वहीं, दूसरी ओर उत्तराखंड के लोगों को लिए 1 अक्टूबर की रात्रि मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहे में राज्य आंदोलनकारियों पर उत्तर प्रदेश पुलिस के बर्बर गोली कांड में दर्जनों मौतों, महिलाओं पर ज्यादती और 2 अक्टूबर को लाल किला मैदान में दिल्ली पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज गोलीबारी में हजारों उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के घायल हो जाने के कारण उत्तराखंड के इतिहास में काले दिवस के रूप याद किया जाता है।

वक्ताओं ने कहा कि उससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि रामपुर तिराहा गोलीकांड के दोषी पुलिसकर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों को सरकारें, कानून व न्याय व्यवस्था आज तक दंडित नहीं कर पायी। जिसके लिए आज भी सच्चा उत्तराखंडी शर्मिंदगी महसूस करता है।

कार्यक्रम मे जिला संयोजक गोपाल मेहता, ब्रहमानंद डालाकोटी, महेश परिहार, शिवराज बनौला, गिरीश नाथ गोस्वामी, दिनेश जोशी, बसन्त बल्लभ जोशी, पूरन सिंह बनौला, गोपाल गैड़ा, कैलाश राम, मदन राम, सन्तोष बनौला आदि लोग मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

वरिष्ठ रंगकर्मी शंकर लाल साह का 101 वर्ष में निधन, लोगों ने जताया शोक

अल्मोड़ा। श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में संरक्षक शंकर लाल …