Breaking News

अल्मोड़ा की बेटी ने अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता रजत, बढ़ाया देश व जिले का मान

अल्मोड़ाः अल्मोड़ा की बेटी पूर्णिमा बोरा ने तृतीय माउंट एवरेस्ट अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता (3rd Mount Everest International Taekwondo Competition) में रजत पदक जीत देश व जिले का नाम रोशन किया है। पूर्णिमा ने अपनी शानदार प्रदर्शन की बदौलत यह मेडल हासिल किया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन व इस उपलब्धि के बाद खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।

22 से 25 सितंबर तक नेपाल के पोखरा में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 15 देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पूर्णिमा ने भारत से जूनियर आयु वर्ग में 52 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग किया। देश का प्रतिनिधित्व करने का उनका यह पहला मौका था। जिसमें उन्होंने रजत पदक जीत देश व जिले को गौरवान्वित करने का काम किया।

पूर्णिमा काफी कम उम्र से अल्मोड़ा में ही ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। इससे पहले भी वह राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मेडल जीत चुकी है।

पूर्णिमा की इस उपलब्धि पर उनकी माता कमला बोरा, पिता वीरेंद्र सिंह बोरा, अल्मोड़ा ताइक्वांडो एसोसिएशन के जिला सचिव नरेश तलरेजा समेत सभी खेलप्रमियों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

वरिष्ठ रंगकर्मी शंकर लाल साह का 101 वर्ष में निधन, लोगों ने जताया शोक

अल्मोड़ा। श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में संरक्षक शंकर लाल …