इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों अपने 3 दिवसीय जम्मू दौरे पर है। अमित शाह के दौरे के दौरान बड़ी घटना सामने आई है। डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या कर दी गई है। वह अपने घर में मृत पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है।
इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू पहुंचे है। उनके यहां रहने के दौरान ही इतनी बड़ी वारदात हुई है। इस पूरी घटना के बाद सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस वारदात के बाद नौकर लापता है इसलिए हत्या का शक उसके ऊपर ही जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पंचनामा करने में लगी है। वहीं नौकर की तलाश भी शुरू कर दी गई है।
आतंकी संगठन TRF ने एचके लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। आतंकी संगठन ने कहा कि यह हाई प्रोफाइल ऑपरेशन्स की शुरुआत है। यह हिंदुत्व शासन और उनके सहयोगियों को चेतावनी है कि हम कहीं भी किसी पर भी हमला कर सकते हैं। यह गृह मंत्री को उनके दौरे से पहले छोटा सा गिफ्ट है। हम भविष्य में ऐसे ऑपरेशन्स जारी रखेंगे।
अगस्त में हुई थी तैनाती
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी एचके लोहिया को 2 महीने पहले ही जम्मू-कश्मीर के कारागार विभाग का नया पुलिस महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किया गया था।