इंडिया भारत न्यूज डेस्कः उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। कुमाऊं के बागेश्वर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में 3 युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागेश्वर से दफौट मोटर मार्ग की तरफ़ जा रही अल्टो कार संख्या- यूके 02 3030 बीती रात करीब ढाई बजे पुलिस लाइन मालता के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार खाई में गिरने के बाद नीचे दूसरी सड़क पर जा अटकी।
हादसा इतना भयंकर था कि विजय सिह पुत्र सुरेश सिह सिमतोली, रोहित पुत्र भूपाल सिह, सुनील सिंह पुत्र सरेश सिह की मौके पर ही मौत हो गई। आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मनोज कुमार पुत्र पूरन उम्र ग्राम सिमतोली दफौट गम्भीर रूप से घायल है।
बताया जा रहा है कि ये तीनों जिला मुख्यालय में रामलीला देखने से वापस गांव को लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के स्पष्ट कारण मालूम नहीं चल सके है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz