अल्मोड़ाः रावण के पुतले के दहन को लेकर चल रहा विवाद आखिरकार थम गया है। गुरुवार यानि आज शाम नगरपालिका में हुई बैठक में रावण के पुतले के दहन को लेकर सहमति बन गई है। अब से कुछ देर बाद नगरपालिका पार्किंग के पास दशानन के पुतले का दहन होगा। अल्मोड़ा के इतिहास में यह पहली बार है जब रावण के पुतले का दहन विजयादशमी नहीं बल्कि एकादशी के दिन हो रहा है।
बैठक में एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, दशहरा महोत्सव समिति व नंदादेवी पुतला समिति के सदस्य, कोतवाल राजेश कुमार के अलावा नगर के अन्य वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।
दशहरा समिति के मुख्य संयोजक कैलाश गुरुरानी ने बताया कि रावण के पुतले के दहन को लेकर सहमति बन गई है। नंदा देवी पुतला समिति के सदस्य आज शाम ही पुतले का दहन करेंगे। जल्द ही बैठक कर दशहरा में इस बार सामने आई कमियों को दूर करने को लेकर चर्चा की जाएगी।
नंदादेवी पुतला समिति के सदस्य अर्जुन बिष्ट ने बताया कि विजयादशमी यानि 5 अक्टूबर को ही सांकेतिक रूप से पुतला जलाया गया था। शेष पुतले का दहन अब से कुछ देर बाद नगरपालिका पार्किंग के पास किया जाएगा।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz
हमसे यूट्यूब पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA