Breaking News

अल्मोड़ा व नैनीताल में आज बंद रहेंगे स्कूल, बच्चे घर से निकले तब जारी हुए आदेश

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: कुमाऊं में लगातार हो रही बारिश के बाद अब अल्मोड़ा व नैनीताल जिले में स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। शनिवार यानी 8 अक्टूबर की सुबह इसके आदेश जारी किये गए।

आदेश के मुताबिक दोनो जिलो में कक्षा 1 से 12 वी तक ले सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी सी.एस मर्तोलिया ने बताया कि शिक्षक व कार्मिक अन्य दिनों की भांति स्कूल में बने रहेंगे।

वही, भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और पौड़ी गढ़वाल में शुक्रवार शाम ही स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 8 अक्टूबर को अवकाश की घोषणा कर दी गयी थी।

गौर हो कि कुमाऊँ में गुरुवार से भारी बारिश हो रही है। शुक्रवार को भी पूरे दिन और पूरी रात बारिश हुई। इसे लेकर मौसम विभाग ने पहले रेड अलर्ट जारी किया था। मगर शनिवार को मौसम में सुधार की गुंजाइश दिखी तो इसे इसे ऑरेंज अलर्ट कर दिया गया। मगर बीती रात भर जोरदार बारिश होती रही। इसे देखते हुए डीएम नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल व प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा सी.एस मर्तोलिया ने स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया।

सुबह-सुबह जारी किया गया आदेश

छूट्टी का आदेश सुबह तब जारी हुआ है, जब बच्चे स्कूल पहुंच गए, या जाने की स्थिति में थे। ऐसे में अभिभावकों को इसकी सूचना देरी से मिल पाई और कई बच्चे घरों से स्कूल जाने को निकल गए। मगर वे स्कूल पहुंचने वाले थे तभी रास्ते में उन्हें स्कूल में छुट्टी होेने का संदेश मिला, जिसके कारण वे फिर वापस लौट आए।

यहां देखें आदेश

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …