अल्मोड़ाः राजकीय शिक्षक संघ की धौलादेवी ब्लॉक कार्यकारिणी ने प्रधानाचार्य के पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने के फैसले का विरोध किया है। शिक्षकों ने सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को ज्ञापन भेजा है। बीईओ की अनुपस्थिति में ज्ञापन उनके प्रतिनिधि को सौंपा गया।
ब्लॉक अध्यक्ष राजू महरा ने कहा कि प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती करना शिक्षक हितों पर कुठाराघात है। सभी विभागों में पदोन्नति समय पर हो रही है लेकिन केवल शिक्षक ही पदोन्नति से वंचित है। उन्होंने प्रधानाचार्य के पदों को शत प्रतिशत पदोन्नति से भरे जाने तथा प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर पदोन्नति हेतु शीघ्र डीपीसी कराए जाने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह, अध्यक्ष राजू महरा, मंत्री एबी पाण्डेय, संयुक्त मंत्री नितेश काण्डपाल, बसंत भट्ट आदि शिक्षक मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz