Breaking News

ब्रेकिंग- अल्मोड़ा-भवाली हाईवे में मलबा आने से यातायात ठप, जानें नैनीताल जिले में बंद व सुचारू मोटर मार्ग की पूरी अपडेट

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): पहाड़ में पिछले कुछ दिनों से बारिश ने आफत मचाई है। 5 दिन बाद कुछ हद तक आज मौसम साफ है। हालांकि, भूस्खलन का दौर जारी है। इधर अल्मोड़ा-भवाली हाईवे काकड़ीघाट के पास मलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया है। जेसीबी से मार्ग खोलने का कार्य प्रगति पर है।

जिले में ये हाईवे बंद है-

➡️भवाली से अल्मोड़ा मार्ग नावली काकड़ीघाट के पास मलवा आने के कारण अवरुद्ध है जेसीबी से मार्ग खोलने का कार्य प्रगति पर है।

ये लिंक मार्ग बंद है-

➡️बेतालघाट भुजान मार्ग में घंघरेटी से आगे मलवा व पत्थर आने से बंद है
➡️ खैरना सेमलखा-बेतालघाट मार्ग पर डोलकोट के पास रोड क्षतिग्रस्त होने व जगह-जगह पत्थर व मलवा आने पर बंद है
➡️ शहीद बलवंत भुजान-बेतालघाट मार्ग पर काली पहाड़ी के पास मलवा ने पर बंद है
➡️ बेतालघाट-मोहान मार्ग पर पापड़ी के पास मलबा व पत्थर आने पर बंद है
➡️रातीघाट से बेतालघाट मार्ग रोड में मलबा आने के कारण अवरुद्ध है
➡️ रतौड़ा से बेतालघाट मार्ग काली पहाड़ी के पास बंद है।

ये मार्ग खुले है

➡️हल्द्वानी से नैनीताल मार्ग खुला है
➡️हल्द्वानी से भीमताल मार्ग खुला है
➡️ हल्द्वानी से बाया चोरगलिया सितारगंज मार्ग खुला है
➡️कालाढूंगी से नैनीताल मार्ग खुला है
➡️नैनीताल से भवाली मार्ग खुला है
➡️ हल्द्वानी से रानीखेत मार्ग खुला है
➡️भवाली से मुक्तेश्वर मार्ग खुला है
➡️भवाली से मौना मार्ग खुला है

Check Also

दीपावली के बाद रोडवेज व केएमओयू स्टेशन पर उमड़ी यात्रियों की भीड़, रोडवेज ने लगाई चार अतिरिक्त बसें  

अल्मोड़ा। दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाई दूज का पर्व मनाने के बाद प्रवासियों का महानगरों …