Breaking News

ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज में जीआईसी कठपुड़िया के छात्रों ने मारी बाजी, अब जिला स्तर पर करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन

अल्मोड़ाः हवालबाग ब्लाक के राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 20 विद्यालयों के 60 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता दो चरणों एलिमिनेशन व मुख्य राउंड में आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में राइंका कठपुड़िया के छात्रों अंकित जोशी, गौरव सलाल व प्रियांशु जलाल ने प्रथम, राइंका खूंट ने द्वितीय तथा राबाइं कॉलेज अल्मोड़ा की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी हवालबाग पी.एस जंगपांगी ने की। विद्यालय के प्रधानाचार्य यू.सी. पाण्डे द्वारा आयोजन समिति की ओर से कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का स्वागत किया। प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता हरीश चंद्र आर्या व डॉ. प्रभाकर जोशी ने संयुक्त रूप से किया।

विद्यालय के शिक्षकों पूरन सिंह बिष्ट, डी.एन. जोशी, एल.एम. तिवारी, महेंद्र प्रकाश, भावना, श्वेता राणा, महेंद्र चम्याल, विनोद जोशी, दीप जोशी, डॉ. मनोज बिष्ट, प्रेमा कैड़ा, नीतू कर्नाटक द्वारा विभिन्न क्विज समितियों का सफलतापूर्वक सम्पादन किया गया। विजयी टीम द्वारा जिला स्तरीय क्विज समारोह में विकासखंड हवालबाग का प्रतिनिधित्व किया जाएगा।

 

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …