इंडिया भारत न्यूज डेस्क(आईबीएन): उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आ रही है। जहां एक 10 वर्षीय बच्चे ने दुपट्टे का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। बच्चे के इस आत्मघामी कदम से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जबकि घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सितारगंज के पंडरी गांव निवासी समसुल रोज की भांति गुरुवार को भी अपने काम में निकल गया था। उसका 10 वर्षीय बेटा मोहम्मद अर्श व अन्य लोग घर ही थे। इसी दौरान मोहम्मद अर्श ने टिन शेट में दुपट्टे का फंदा बनाकर उसमें लटककर अपनी जान दे दी। आनन फानन में उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक चार बहन भाइयों में सबसे बड़ा था। एसआई प्रताप सिंह नेगी ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृत बालक मानसिक रूप से बीमार था। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz