अल्मोड़ाः उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने सत्र न्यायालय द्वारा प्लीजेंट वैली फाउंडेशन डांडा कांडा में नाबालिग बच्ची से दुराचार के आरोपित ए.वी. प्रेमनाथ की जमानत सत्र न्यायालय से खारिज होने पर संतोष व्यक्त किया है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी. तिवारी ने कहा कि प्लीजेंट वैली के कर्ता-धर्ताओं की आपराधिक गतिविधियों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल सरकार को तत्काल गठित करना चाहिए। उपपा अध्यक्ष ने उत्तराखंड सरकार से प्लीजेंट वैली फाउंडेशन को तत्काल जब्त करने की मांग भी की है।
पी.सी. तिवारी ने कहा कि स्कूलों व विकास के नाम पर सरकारी संरक्षण में जमीनों पर कब्जा स्थानीय ग्रामीणों भू माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने वालों के खिलाफ प्रभावशाली माफिया जिसमें ए.वी. प्रेमनाथ जैसे लोग मुख्य हैं। प्रेमनाथ ने सरकारी मशीनरी और अपने पद का गंभीर दुरुपयोग किया है।
तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में राजनेताओं और नौकरशाहों की शरणों में पनप रहे इन माफियाओं के खिलाफ उपपा लगातार संघर्ष करेगी व एक बार फिर माफिया विरोधी जन अभियान शुरू कर जनता को संघर्ष पर उतारेगी।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz