अल्मोड़ाः हवालबाग विकासखंड के दौलाघट व गोविंदपुर क्षेत्र के बीच भातीणी में लगे डामर प्लांट को स्थानीय ग्रामीणों ने हटाने की मांग की है। मामले को लेकर गुरुवार को आस पास के गांवों के जनप्रतिनिधि कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने एडीएम सी.एस मर्तोलिया को डीएम के नाम ज्ञापन सौंप डामर प्लांट को तत्काल हटाए जाने की गुहार लगाई।
ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जिस स्थान पर यह डामर प्लांट लगा है। उसके आस पास 7 गांव बसे है। डामर प्लांट से निकल रहे प्रदूषण के चलते ग्रामीणों का जीना दुभर हो गया है। प्रदूषण के कई रोगों के उत्पन्न होने का खतरा बना हुआ है। जिससे भविष्य में ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती है। यही नही इस डामर प्लांट गांव के जलस्रोतों व फसलों को भी प्रभावित कर सकता है।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पूर्व मंे भी इस स्थान पर डामर प्लांट लगाया गया था। जिसे ग्रामीणों के विरोध के बाद हटा दिया गया। लेकिन फिर से डामर प्लांट स्थापित करने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल डामर प्लांट को बंद करने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रधान डांगी खोला कमला देवी, जोगा डांगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गुरना राहुल सिंह खोलिया, मोहन सिंह, मुकेश डांगी, प्रधान मनोज आर्या, कैलाश चंद्र तिवारी, जगदीश चंद्र जोशी, ममता भंडारी, किशन राम, गीता डांगी आदि जनप्रतिनिधियों समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz