ट्रक से पास लेने के दौरान हुआ हादसा, पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर जांच शुरू की
बागेश्वर:सड़क दुर्घटना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन रही है। आए दिन लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवा रहे है। सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे तमाम जन जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद सड़क हादसों पर रोक नहीं लग पा रही है।
ताजा मामला बागेश्वर जिले का है। कौसानी-गरुड़-बागेश्वर मोटर मार्ग पर कमेड़ी आइटीआई के पास ट्रक से पास लेते समय मोटर साइकिल संख्या- यूके 06, ए-8724 अचानक होकर पत्थर से टकरा गई। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और बाइक में सवार दो लोग बाइक के साथ काफी दूर तक घसीटते चले गए।
इस हादसे में बाइक सवार कपकोट तहसील के गोलना, असों गांव निवासी चंदन सिंह शाही (29) पुत्र आनंद सिंह शाही और भरत सिंह (25) पुत्र कुंदन सिंह की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस व स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचे।
कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिए गए है। मृतकों के स्वजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। स्वजनों के पहुंचने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz