अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संघ का मामला अब सुलगने लगा है। बुधवार को आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया और कुलपति का घेराव किया। इस दौरान छात्र चुनाव तिथि घोषित करने की मांग पर अड़े रहे। जिसके चलते कुलपति व छात्रों के बीच काफी तीखी बहस भी हुई। हालांकि, बाद में कई घंटो के हंगामे के बाद कुलपति की उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से फोन पर हुई वार्ता व छात्र संघ चुनाव कराए जाने के आश्वासन के बाद छात्र शांत हुए। इस दौरान सुरक्षा को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा।
एस.एस.जे. परिसर के विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े छात्र अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में जा धमके। जहां छात्रों ने कुलपति प्रो. एन.एस भंडारी का घेराव किया और विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुलपति प्रो. एन.एस भंडारी, एसएसजे परिसर की डीएसडब्ल्यू प्रो. इला साह, कुलानुशासक मुकेश सामंत ने आक्रोशित छात्रों को काफी समझाने का प्रयास किया। कुलपति प्रो. भंडारी ने छात्रों से कहा कि विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव कराने के पूरे पक्ष में है। लेकिन शासन से वार्ता के बाद ही यह मामला स्पष्ट होगा। लेकिन छात्रों ने उनकी एक नहीं सुनी। छात्र चुनाव तिथि स्पष्ट करने की मांग को लेकर अड़े रहे और ऐसा न करने पर छात्रों ने धरना व उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
छात्रों ने कहा कि लंबे समय से एस.एस.जे परिसर में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद छात्र हित को देखते हुए कई बार विश्वविद्यालय व परिसर प्रशासन समेत शासन को ज्ञापन भेजे जा चुके है। लेकिन विश्वविद्यालय व परिसर प्रशासन द्वारा हर बार मामला शासन स्तर का होना बताकर उन्हें गुमराह किया जाता है। छात्रों ने कहा कि छात्र संघ चुनाव लड़ना हर छात्र का हित है। अगर सरकार व विश्वविद्यालय द्वारा शीघ्र छात्र संघ चुनाव तिथि घोषित नहीं की तो छात्र अपने हितों के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगें।
नवंबर में होंगे छात्र संघ चुनाव!
काफी प्रयास के बाद भी जब विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को मनाने में सफल नहीं हुआ तो कुलपति प्रो. एन.एस भंडारी ने छात्रों की मांग पर तत्काल उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से दूरभाष पर वार्ता की। इस वार्ता के बाद कुलपति प्रो. भंडारी ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री ने नवंबर माह में छात्र संघ चुनाव कराने की हामी भरी है और इसकी सैद्धांतिक स्वीकृति मंत्री द्वारा दी गई है। कुलपति ने यह भी बताया कि उच्च् शिक्षा मंत्री द्वारा दीपावली पर्व के बाद सभी कुलपतियों की बैठक आहूत करने की बात कही गई है। जिसमें छात्र संघ चुनाव के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी।
ये छात्र रहे मौजूद
इस मौके पर आशीष जोशी, पंकज फर्त्याल, युवम वोहरा, कामेश कुमार, गोपाल मोहन भट्ट, राहुल अधिकारी, पुनीत प्रभात, देवेश लटवाल, ऋतिक राज, आरती रावत, भावना पांडे, आरती पांडे, गौरव भंडारी, अभिषेक पांडे, आदित्य साह, सागर बिष्ट, अतुल मेहरा, दीक्षा सुयाल, रिया कुटौला, दिव्या जोशी, मनीष कनवाल समेत कई छात्र मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz