Breaking News

अल्मोड़ा: BJP के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम के बयान से मचा बवाल, कांग्रेसियों का हल्लाबोल

अल्मोड़ा: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम के बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बयान के बाद कांग्रेस ने दुष्यंत गौतम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेसियों ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला फूंका और उनको तत्काल प्रदेश प्रभारी के पद से हटाने की मांग की है। साथ ही उनके बयान को बेहूदा करार दिया है।

गुरुवार को चौघानपाटा में आक्रोशित कांग्रेसियों ने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला दहन करते हुए भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेसजनों ने कहा कि इस तरह के बयान से स्पष्ट होता है कि भाजपा नेता देवभूमि की महिलाओं व बेटियों के लिए कैसी सोच रखते है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं द्वारा अपनी मानसिक दिवालियापन के चलते ऐसे स्तरहीन बयान दिए जाते है।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडेय ने कहा कि देवभूमि में आकर यहां के देवी देवताओं व महिलाओं के लिए बीजेपी नेता द्वारा कि गई इस तरह की बयानबाजी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे छोटी सोच वाले व्यक्ति को तत्काल प्रदेश प्रभारी पद से हटाए।

जिलाध्यक्ष पीतांबर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लोकतांत्रित प्रथा के माध्यम से आज राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया है जो आज तक किसी भी पार्टी ने नहीं किया। वही, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली जा रही है। इन सबसे भाजपा बौखला गई है। जिससे इनके नेता अब अनर्गल बयानबाजी करने लगे है और लोगों को मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रहे है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडेय के अलावा नगर अध्यक्ष कांग्रेस पूरन रौतेला, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, मनोज सनवाल, तारा चंद्र जोशी, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस लता तिवारी, गीता मेहरा, राधा बिष्ट, प्रताप सत्याल, भीमा पवार, मनोज भंडारी, दीपांशु, विनोद वैष्णव, गौरव जसवाल, वैभव पांडे समेत कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …