पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 3 युवकों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
इंडिया भारत न्यूज डेस्क(आईबीएन): हरिद्वार जिले के कलियर थाना क्षेत्र से एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा स्कूल में एग्जाम देने गई थी। वापसी के दौरान तीन युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपितों ने छात्रा व उसके भाई के साथ मारपीट की। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कलियर थाना क्षेत्र के सोहलपुर गांव निवासी एक छात्रा जो धनौरी स्थित एक स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा है। बुधवार को छात्रा पेपर देने स्कूल गई थी। जैसे ही वह स्कूल से बाहर आई तीन युवकों ने उसे घेर लिया और छेडछाड़ शुरू कर दी। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपित उसे जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगे। यह देख छात्रा ने शोर मचा दिया।
बहन के बचाव के लिए भाई जब वहां पहुंचा तो आरोपित उसके साथ हाथापाई में उतर आए। जिसके बाद आरोपितों ने विरोध करने पर छात्रा व उसके भाई की पिटाई कर दी। लोगों के पहुंचने के बाद तीनों युवक वहां से भाग गए।
पीड़िता के पिता ने पुलिस में तहरीर सौंपी है। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz