Breaking News

अवध पहुंचे रघुराई.. राज्याभिषेक के साथ धौलछीना में रामलीला का समापन

अल्मोड़ा: भगवान श्री राम के राज्याभिषेक के साथ धौलछीना में रामलीला का समापन हो गया है। भारी संख्या में पहुंचे दर्शकों की उपस्थिति में श्री राम का राज्याभिषेक किया गया। इस दौरान पूरा पंडाल श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान आकर्षक राम दरबार सजाया गया।

राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान के वनवास से वापस आने पर दर्शकों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। जिसके बाद राम का राज्याभिषेक हुआ। जहां राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न तथा हनुमान का आशीर्वाद लेने लोग पहुंचे।

रामलीला का मंचन समाप्त होने पर पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर लखचौरा ने सभी पात्रों को पुरस्कार तथा सर्टिफिकेट प्रदान किए। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें संस्कार साहित्य कला मंच अल्मोड़ा से आए कलाकारों ने कई शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया।

गुरुवार को तिलपात्र, हवन तथा भंडारे के साथ रामलीला का विधिवत समापन हो गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ बृजेश डसीला ने किया। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष चंद्र सिंह, प्रकाश वर्मा, राजू बोरा, नारायण सिंह मेहरा, गोपाल सिंह, प्रताप जीना, जमन सिंह मेहरा, दरबान सिंह रावत, कुंदन मेहरा, पूर्व कांग्रेस जिला महामंत्री पंकज वर्मा, उमेश मनराल, नंदन कार्की, संजय जीना, राजू नेगी, राकेश मेहता, ललित मोहन लोहनी, अनिल जोशी, राकेश मेहरा, ओम प्रकाश, चंद्रशेखर पांडे, मनमोहन सिंह, मोहम्मद सलमान आदि लोगों ने रामलीला में सहयोग किया।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

जयंती पर याद किए गए नृत्य सम्राट उदय शंकर

अल्मोड़ा। उदयशंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी, फलसीमा में नृत्य सम्राट स्व. उदय शंकर की 125 …