Breaking News

Denmark Open: हमवतन एचएस प्रणय पर भारी पड़े लक्ष्य, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

अल्मोड़ा: विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी एच.एस प्रणय को सीधे गेम से हराकर डेनमार्क ओपन सुपर 750 बै​डमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लक्ष्य ने 39 मिनट के संघर्ष में हमवतन प्रणय को 21-9, 21-18 से हरा दिया। लक्ष्य क्वार्टर फाइनल में जापान के कोडाई नारोका से भिड़ेंगे।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य सेन ने शुरुआत में ही 5-1 की बढ़त बना ली। वह पहले गेम में ब्रेक के समय 11-3 से आगे थे। प्रणय का खेल इस मुकाबले में बेहतर नहीं रहा। इसका फायदा लक्ष्य ने उठाया।

दूसरे गेम में, प्रणय ने खुद को बेहतर किया। 5-4 की बढ़त हासिल करने के बाद वह ब्रेक तक 11-10 की बढ़त हासिल कर चुके थे। ब्रेक के बाद एक समय 17-17 का स्कोर था, लेकिन दूसरे गेम के आखिरी लम्हों में लक्ष्य ने जोरदार वापसी की और मैच को जीत लिया।

डेनमार्क में लक्ष्य के साथ भारतीय कोच के रूप में उनके पिता डी.के सेन है। जिनकी अगुवाई में लक्ष्य निरंतर ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रहे है।

लक्ष्य सेन के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।

नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ. संतोष बिष्ट, सह सचिव संजय नज्जौन, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डी.के जोशी, सुरेश कर्नाटक, जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचौरा, हेम पाण्डेय, राजू तिवारी, जग्गू वर्मा, डॉ. जे.सी दुर्गापाल, ज़िला खेल अधिकारी अरुण बंग्याल, स्मृति नगरकोटी ने लक्ष्य व उनके पिता डी.के सेन को आगामी मुकाबलो के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …