Breaking News

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री को भेंट की अल्मोड़ा की ये खास चीज.. पीएम बोले ‘थैंक्यू’

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर थे। शनिवार सुबह प्रधानमंत्री दिल्ली को लौट गए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड की दो खास चीजें भेंट की। जो काफी प्रसिद्ध है।

केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम व माणा के दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी शनिवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई और ब्रह्मकमल से सुसज्जित टोपी भेंट की। प्रधानमंत्री ने दोनों ही भेंट हंसते हुए स्वीकार की और सीएम को ‘थैक्यू’ बोला।

बताते चले प्रधानमंत्री मोदी को अल्मोड़ा की बाल मिठाई काफी पसंद है और कई बार इसका जिक्र अपने भाषण में कर चुके है। भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी और अल्मोड़ा के रहने वाले लक्ष्य सेन से पीएम मोदी ने बाल मिठाई खिलाने की फरमाइश भी की थी। वहीं ब्रह्मकमल की बात करें तो ये उत्तराखंड का राज्य पुष्प है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 अक्टूबर को केदारनाथ और फिर उसी दिन भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राति विश्राम में बदरीनाथ धाम में ही किया था। केदारनाथ और बदरीनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास भी किया है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

court

Almora Breaking: किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी की जमानत अर्जी खारिज, जानिए पूरा मामला

🔊 इस खबर को सुने अल्मोड़ा: लैंगिग अपराध के एक मामले में विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) …