अल्मोड़ा: थाईलैंड में आयोजित ‘मिस्टर यूनिवर्स’ प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के अनिल बिष्ट ने गोल्ड मेडल जीता है। अनिल के इस उपलब्धि पर उनके परिजन गदगद है। वही, क्षेत्र में लोगों में खुशी की लहर है।
थाईलैंड के बैंकाक में 17 से 20 अक्टूबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में कई देश के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र निवासी अनिल बिष्ट ने भी भारत का प्रतिनिधित्व किया। बॉडी बिल्डिंग में अनिल ने गोल्ड मेडल झटक देश व जिले का नाम रोशन किया है। अनिल वर्तमान में अपने परिवार के साथ गाजियाबाद में रहते है।
अनिल के पिता सेना से रिटायर्ड है, जबकि माता गृहणी है। अनिल इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखा चुका है। उनकी इस उपलब्धि से परिजनों में खुशी की लहर है। उनके परिजनों व क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz