अल्मोड़ा: सावर्जनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाना सात लोगों को भारी पड़ गया। पुलिस ने सभी सात लोगों गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई। साथ ही भविष्य में ऐसे कृत्य करने पर कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी।
दिवाली के मौके पर पुलिस शराब पीकर उत्पात मचाने वालों व अन्य अराजक तत्वों पर पैनी नजर बनाए हुए है। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात है।

द्वाराहाट थाना पुलिस शराब पीकर उत्पात मचाने वाले अराजक तत्वों पर सख्ती से पेश आ रही है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरधर सिंह, हर्षित शाह, जितेन्द्र शाह व गोविन्द सिंह भनेसी, निवासी द्वाराहाट को गिरफ्तार किया है।
वही, सोमेश्वर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 3 लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जगदीश चंद्र जोशी, निवासी माला गांव, हिमांशु रावत, निवासी, रानीखेत व संजय जोशी, निवासी टोटा सीलिंग, सोमेश्वर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के खिलाफ धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सभी का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया। साथ ही गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति करने पर सख़्त कार्रवाई करने की हिदायत दी है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz
India Bharat News Latest Online Breaking News