अल्मोड़ा: जिले के धौलादेवी विकास खण्ड के राजकीय इंटर कॉलेज, गरुड़ाबांज के 4 छात्र-छात्राओं का 32 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के लिये चयन हुआ है। यह सभी छात्र-छात्राए अंडर 14 बालक-बालिका वर्ग में खेलेंगी। सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो चुके है।
विद्यालय से गीता गैड़ा, पूर्णिमा बिष्ट, हर्षित बिष्ट व कमल सिंह का राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता महाराष्ट्र के सतारा में 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आयोजित होगी। जिसमें देश के कई राज्यों के स्कूली छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगी।
छात्र-छात्राओं के चयन पर विद्यालय व क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। जीआईसी गरुड़ाबांज के प्रधानाचार्य त्रिवेंद्र सिंह, शिक्षकों, अभिभावकों व क्षेत्रवासियों ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz