Breaking News

अल्मोड़ा: नगर व्यापार मंडल का हस्ताक्षर अभियान शुरू, ये है मांग

व्यापार मंडल ने जनप्रतिनिधियों से की लड़ाई में आगे आने की अपील

अल्मोड़ा: तहसील, एसडीएम व रजिस्ट्रार कार्यालय को पूर्व के स्थान पर वापस लाने की मांग को लेकर नगर व्यापार मंडल ने शुक्रवार से हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत कर दी है। अभियान की शुरूआत धारानौला क्षेत्र से की गई। नगर व्यापार मंडल ने ऐलान किया है कि शनिवार से अभियान नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा।

इस दौरान यह भी तय किया गया कि जल्द ही मामले में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाई जाएगी। साथ ही कुमाऊं कमिश्नर से भी बातचीत की जाएगी। नगर व्यापार मंडल ने पदाधिकारियों ने कहा कि अगर इसके बावजूद भी मामले में कोई हल नहीं निकला तो व्यापार मंडल अन्य संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन का रास्ता अपनाएगा।

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जनप्रतिधियों से इस लड़ाई में साथ देने की अपील की है। कहा कि जनता की समस्या को देखते हुए सभी जनप्रतिनिधियों का आगे आना जरूरी है।

अभियान के पहले दिन व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिला। साथ ही डे केयर संस्था ने अभियान को अपना समर्थन दिया।

ये भी पढ़ें

उत्तराखंड-(बिग ब्रेकिंग): IAS व IPS अफसरों के तबादले, ​इन जिलों के DM बदले, देखे आदेश

 

इस मौके पर लक्ष्मण सिंह ऐठानी, पीताम्बर पांडे, डॉ. जे.सी. दुर्गापाल, आनंद बगडवाल, त्रिलोचन जोशी, केवल सती, शोभा जोशी, घनश्याम गुरुरानी, मनोहर सिंह नेगी, प्रताप सिंह सोत्याल, मनोज सनवाल, लवेंद्र गुरुरानी, रॉबिन मनोज भंडारी, विजय भट्ट, राकेश जोशी, मोहित कुमार, अश्वनी नेगी, मुकुल सनवाल के अलावा सैकड़ों व्यापारियों ने अभियान सहयोग दिया।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …