Breaking News
Death
Death, प्रतीकात्मक फोटो

बिग ब्रेकिंग: अल्मोड़ा निवासी युवक की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस

युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, फोन में बड़े भाई से हुई थी बात

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में होटल में कार्यरत एक वेटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की मौत से होटल स्टाफ में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी विकासखंड के बलिया निवासी 19 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र रमेश राम गावा चौक स्थित एक होटल वेटर था। वह अपने एक अन्य साथी के साथ होटल में ही रहता था।

बताया जा रहा है कि मोहित शुक्रवार शात को नशे की हालत में था। शनिवार सुबह साथी कर्मचारी ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन वह बेहोशी की हालत में था। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक का बड़ा भाई नरेश प्रसाद भी पास के ही एक होटल में काम करता है। सूचना के बाद वह मौके पर अस्पताल पहुंचा। नरेश ने बताया कि शुक्रवार सुबह मोहित का उसे फोन आया था और उसने बैंक में खाता खोलने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें

योगी की राह पर CM धामी, उत्तराखंड में बदले जाएंगे कई शहरों के नाम.. जाने सीएम ने क्या कहा

 

सूचना पर आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी दिनेश सिंह पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी। रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …