Breaking News

अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, साजिश या हादसा?

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): इस वक्त की बड़ी खबर ऋषिकेश से आ रही है। बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य की गंगा भोगपुर स्थित आंवला कैंडी की फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई है। सूचना पाकर दमकल और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है।

अंकिता हत्याकांड के बाद रिजॉर्ट में चले संदिग्ध बुलडोजर कार्यवाही के बाद यह इस परिसर में हुई दूसरी रहस्यमय घटना है। आग लगने की इस घटना के दौरान हत्याकांड के बाद से सील हुए इस वनन्तरा रिजॉर्ट और फैक्ट्री के बाहर पहले से पीएसी तैनात थी। लेकिन एक बार फिर से फैक्ट्री में अचानक आग लगना कई सवालों को जन्म दे रहा है।

बता दे कि अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुल्कित आर्य के इस वनन्तरा रिसॉर्ट के ठीक पीछे कैंडी फैक्ट्री है। अंकिता हत्याकांड के बाद से ही वनन्तरा रिजॉर्ट व यह फैक्ट्री बंद है।वनन्तरा रिजॉर्ट में कार्यरत अंकिता की निर्मम हत्या के बाद कुछ व्यक्तियों ने इस फैक्ट्री में आग लगा दी थी जिसे तत्काल बुझा दिया गया था। जबकि इससे पूर्व रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाकर यहां के कुछ हिस्से को तोड़ दिया गया था। इस कार्यवाही को रिजॉर्ट से सबूत मिटाने के तौर पर देखा गया था। जिसके बाद से यहां सुरक्षा के लिहाज से पीएसी तैनात की गई है।

रविवार सुबह करीब 10 बजे रिसॉर्ट के बाहर तैनात पीएसी को फैक्ट्री वाले हिस्से में शार्ट सर्किट के चलते धमाकों की आवाज सुनाई दी। पीएसी के जवान जब फैक्ट्री वाले हिस्से में पहुंचे तो वहां भीषण आग लग चुकी थी। दमकल दस्ते को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल फैक्ट्री में भीषण आग लगी हुई है। जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला विनोद गुसाई ने बताया कि पीएसी ने पुलिस को फैक्ट्री वाले हिस्से में आग लगने की सूचना दी है। प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने का पता चला है। टीम को मौके पर भेजा गया है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

high court

निकाय चुनाव आरक्षण मामला में सरकार को बड़ी राहत, कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से किया इनकार

नैनीतालः उच्च न्यायालय की अवकाशकालीन एकलपीठ ने बीते 10 जनवरी को न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की …