देहरादून: उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने कार्यों को लेकर अकसर चर्चा में रहते है। मंत्री गणेश जोशी ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है। पौधों की खरीद और महोत्सव में अनियमितता के आरोपों में घिरे उद्यान विभाग के निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा से टी-बोर्ड के निदेशक की जिम्मेदारी छीन ली है। हालांकि, बवेजा ने इन आरोपों को उन्होंने एक सिरे से नकार दिया था।
बता दे कि बवेजा के जांच के बीच उद्यान विभाग के निदेशक के उनके पद पर बने रहने पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है। लिहाजा, अब इस मामले में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सख्त रुख अपनाते हुए बवेजा को टी-बोर्ड की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है।
ये भी पढ़ें
CM धामी की अफसरों को दो टूक, कहा- अगले दौरे से पहले सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हुई तो होगी सख्त कार्रवाई
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी दी है कि उद्यान निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा पर अनियमितता के आरोप लगे हैं। उद्यान निदेशक एचएस बवेजा पर लगे आरोपों को लेकर सचिव और अपर सचिव स्तर पर जांच जारी है। उन्होंने बताया कि दो बिंदुओं पर उद्यान निदेशक के ऊपर आरोप लगे हैं। जिन पर स्पष्टीकरण लिया जा रहा है, लेकिन अभी तक उनका जवाब इन मामलों पर नहीं आया है और जैसे ही उनकी तरफ से जवाब आ जाएगा। उसके बाद न्याय उचित कार्रवाई की जाएगी।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz