डाॅग स्क्वाॅयड व फाॅरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या कर दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्यारों की धरपकड़ के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई है। वही, इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
मुखानी थाना क्षेत्र के कालिका कालोनी निवासी शंकर सिंह बिष्ट उधम सिंह नगर के बाजपुर के बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी में सिपाही हैं। उनकी 35 वर्षीय पत्नी ममता बिष्ट घर में बच्चों के साथ रहती थी। गुरुवार की सुबह उनके दोनों बच्चे बेटा कपिल व बेटी रिया स्कूल चले गए थे। ममता घर पर अकेली थी।
बच्चे जब स्कूल से वापस घर पहुंचे तो उन्हें घर पर मां नहीं मिली। रिया ने रसोई में जाकर देखा तो मां की लाश पड़ी थी। बच्चों की चीख पुकार सुन पड़ोसी मौके पर वहां पहुंचे। बेटे ने अपने पिता को सूचना दी। जिसके बाद शंकर सिंह डयूटी से तुरंत घर पहुंचे। वही, सूचना के बाद मुखानी पुलिस के अलावा एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया।
डाॅग स्क्वाॅयड व फाॅरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
वारदात के बाद डाॅग स्क्वाॅयड व फाॅरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। डाॅग ने पुलिस को वारदात के बाद आरोपितों के भागने के सुराग दिए। वहीं फारेंसिक टीम ने घर के अंदर फैली खून के सेंपल आदि लिए। पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए।
एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि घर के दो मंजिले में अलमारी का लाकर तोड़कर ज्वेलरी निकाली गई है। ज्वेलरी घर के बेडरूम में मिले हैं। हत्या की वजह लूट के इरादे से हो सकती है। पुलिस की चार टीमें आरोपितों की तलाश में लगा दी है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz