Breaking News

भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का अल्मोड़ा दौरा, कहा- ​बस्तियों में संपर्क अभियान बनाए रखे कार्यकर्ता

अल्मोड़ा: भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य के जनपद पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला पार्टी कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया।

प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य ने कहा है कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार अनुसूचित वर्ग के उत्थान के लिए अनेक काम कर रही है और कार्यकर्ताओं को समाज में जाकर जन जागृति अभियान चलाकर अनुचित समाज के लोगों को राजनीति की मुख्यधारा में लाना चाहिए ताकि सरकार की विकास योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ अनुसुचित समाज को प्राप्त हो सके तथा कार्यकर्ता निरंतर बस्तियों में संपर्क का अभियान बनाए रखें।

इससे पहले नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा युवा शक्ति के रूप में समीर आर्य को प्रदेश के अनुसूचित मोर्चे का नेतृत्व किया है। उनके नेतृत्व में मोर्चा समाज के अनुसूचित वर्ग को नई दिशा प्रदान करेगा।

इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा के जिला प्रभारी नरेंद्र आगरी, जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर आर्य, जिला सोशल मीडिया प्रभारी पूनम पालीवाल, आशीष कुमार, रमेश लाल, मुकुल कुमार, वीरेंद्र आर्य, राजेंद्र प्रसाद, दीशांत पवार, अर्जुन बिष्ट, सलमान अंसारी, पीयूष कुमार, राहुल आर्य, संदीप सैनी, रवि कुमार, शिवा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …