अल्मोड़ा: एसओजी व पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर एक 19 साल के युवक को अवैध गांजा की तस्करी में गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से डेढ़ लाख से अधिक कीमत की अवैध गांजा बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसओजी/एएनटीएफ व थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद की संयुक्त टीम द्वारा सराईखेत रोड पर नमन अग्रवाल (19) पुत्र स्व. संजीव अग्रवाल निवासी गुलरघट्टा, थाना रामनगर, जिला नैनीताल की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान आरोपी के कब्जे से कुल 10.800 किग्रा गांजा बरामद हुई। जिसकी कीमत 1 लाख 62 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामले में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि आरोपी नमन अग्रवाल सराईखेत के आस-पास के क्षेत्रों से गांजा इकट्ठा कर तराई की ओर बेचने के लिए ले जा रहा था। चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आया। आरोपी का मकसद गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचकर नशे का आदी बनाना था।
वही, थाना सल्ट पुलिस ने बताया कि आरोपी 12वीं तक पढ़ा हुआ है। वर्तमान में रामनगर में अपने परिजनों के साथ परचून की दुकान चलाता है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद के अलावा, कांस्टेबल भूपेंद्र पाल, मनमोहन सिंह, चालक मदन बोरा आदि मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/