Breaking News

उत्तराखंड: महिला ने जमीन पर जबरन कब्जा करने के प्रयास का लगाया आरोप, जान से मारने की धमकी

सीएम पोर्टल व पुलिस में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप

रामनगर। पाटकोट क्षेत्र की एक महिला ने अपने तीन चचेरे भाइयों सहित चार लोगों के खिलाफ अपनी भूमि को हड़पने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि सीएम पोर्टल तक शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

पत्रकार वार्ता के दौरान तहसील रामनगर के पाटकोट क्षेत्र में रामपुर निवासी मीना देवी पत्नी भुवन चंद्र ने अपने चचेरे भाइयों लीलाराम, गिरीश व नवीन तथा एक अन्य सुंदरलाल आर्य पर एक राय होकर उसकी भूमि हड़पने का षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पिता के निधन के बाद 14 बीघा भूमि विरासतन उसके नाम दर्ज है। उसके चचेरे भाई लीलाराम की नजर उसकी भूमि पर लगी हुई है। उसके पति मजदूरी करते हैं। उसकी गरीबी का लाभ उठाकर उसके चचेरे भाई एक अन्य व्यक्ति के साथ हमसाज होकर उसकी भूमि को खुर्दबुर्द करने का प्रयास कर रहें हैं।

महिला का यह भी आरोप है कि जमीन बचाने की एवज में यह लोग उससे बीस लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। इस मामले में उसने सीएम पोर्टल सहित पुलिस अधिकारियों को भी शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महिला ने प्रशासन से अपने परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने जाने व आरोपियों के खिला कार्यवाही की मांग की है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …