इंडिया भारत न्यूज डेस्क: इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक नदी के पास पहाड़ी में भागते नजर आ रहा है और कुछ लोग युवक को पकड़ने के लिए उसका पीछा कर रहे है। इसी दौरान युवक अचानक पहाड़ी से गिरकर नदी में जा गिरता है। जिसे बाद में ग्रामीण बचाने का प्रयास भी कर रहे है।
यह वायरल वीडियो उत्तराखंड के पौड़ी जिले के बैजरो क्षेत्र का है। पुलिस ने वायरल वीडियो की पुष्टि की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बैजरो गांव की एक युवती कुछ साल पहले दिल्ली चले गई थी जहां वह अपनी बड़ी बहन के साथ रहती थी। इसी दौरान युवती एक युवक के संपर्क में आई और बाद में दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगी। इसकी भनक युवती के परिजनों को लगी तो उन्होंने युवती को वापस गांव बुला लिया।
युवती बालिग है। जिसके चलते वह प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। जिसके बाद लड़की के परिजनों के बुलाने पर युवक अपने एक और साथी के साथ प्रेमिका के गांव पहुंच गया और युवती को ले जाने की बात कहने लगा। जिस पर युवती के परिजनों ने एतराज जताया।
इसी दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी जुट पड़ी। जिसमें ग्रामीणों ने एक युवक की पिटाई कर दी जबकि दूसरा युवक अपनी जान बचाने के लिए पहाड़ी की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने युवक को पकड़ने के लिए उसका पीछा किया। इसी दौरान युवक अचानक पहाड़ी से गिरकर नयार नदी में जा गिरा। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच पड़ा। हाालांकि, बाद में ग्रामीणों ने युवक को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीओ प्रेम लाल टम्टा ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। युवक सकुशल है। युवती व युवक दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/